Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 11 अगस्त 2020

*खड़ा-खड़ी, नेपाल चला चीन की गली *

 *खड़ा-खड़ी, नेपाल चला चीन की गली *

भारत के विदेशमंत्री डॉ. एस जयशंकर ने भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के इंडिया @75 शिखर सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा था कि दुनिया महात्मा गाँधी और बुद्ध के विरासत को मानती है और हम इन्हें मानने वाले लोग हैं।

तो 

नेपाल विदेश मंत्री ने कहा बुद्ध नेपाली थे भारत हमारी विरासत अती कर्मण कर रहा है।


तो भारत का सफाई -- विदेश मंत्री एस जयशंकर के भगवान बुद्ध से जुड़े बयान पर रविवार को विदेश मंत्रालय ने स्पष्टीकरण देते हुए कहा कि इस बात में कोई संदेह नहीं है कि बुद्ध का जन्म लुम्बिनी में हुआ था और वह स्थान नेपाल में है।

    तो हम कहना चाहेंगे अरे भाई आपके यहाँ बुद्ध नहीं सिद्धार्थ हुए थे बुद्ध तो वे हिंदुस्तान में बने तो अधिकार तो हमारा हि हुआ न खैर वे आपके थे अगर आप मानते भी हो तो जहाँ के वे निवासी थे वहाँ के लोगों  का आपने अधिकार सिमित कर दिए दोयम दर्जे का नागरिक बना दिए कुछ तो शर्म करो। कहि आप बुद्ध बुद्ध का गुल खिला कर नेपाल को चीन के हाथ बेचने तो नहीं जा रहे हैं। बुद्ध बुद्ध भाई कह कर नेपाल चीन के हो जाई जैसे हिन्दी चीनी भाई-भाई का नारा दिया उसके बदले में मानसरोवर अरुणाचल लेह का कुछ हिस्सा ले लिया ।