Wikipedia

खोज नतीजे

मंगलवार, 7 फ़रवरी 2017

* चाइना चालाक है *

       * चाइना  चालाक है *

आप मानो या न मानो चाइना और चाईनीज हम से चालाक हैं। वहाँ के लोग और सरकार हमारे व्यवहार, हमारी आदत और हमारी हर पहलू का बारीकी से अध्ययन करते हैं। उसके बाद उसे वे अपने लाभ को देखते हुए उत्पादन करते हैं। तभी तो आप देख सकते हैं की चाइना उत्पाद आज हमारे हर पहलू में प्रवेश कर गई है। वहाँ की सरकार और लोगों का यहाँ के धर्म, सम्प्रदाय के लिए न कोई लगाव है न मान सम्मान फिर भी उनके उत्पाद के बिना ऐसा लग रहा है की यहाँ की धर्म और सम्प्रदाय चलेगा ही नहीं। यहाँ के लोगों का व्यवहार और उनके उत्पाद ऐसा सिद्ध कर रहें हैं।

         अब वे यहाँ के लोगों का ईश्वर पर ज्यादा भरोसा, ज्योतिष पर विश्वास, भाग्यवादी होने का पूर्ण लाभ भी उठाना शुरु कर दिया है। फेंक सुई का बकवास टोटका यहाँ सभी लोगों का सर चढ़ कर बोल रहा है। जो पूर्ण रुपेन प्रचार और व्यापार पर आधारित है।

         वर्तमान में चाइना यहाँ के लोगों का दूसरे पहलू का अध्ययन किया है। वह है मनोरंजन का आदत। वह समझता है यहाँ के लोगों के पास बेकार के समय बहुत है। ऐ काम कम और उम्मीद ज्यादा रखते हैं। ऐ मनोरंजन के लिए उलटें-सुलटें विडियो और फिल्म देखना पसंद करते हैं। इस को देखते हुए उसने क्षेत्र में कदम रख दिया है। उसके उलटें – सुलटें फिल्म और विडियो को लोग खुब देख रहें हैं और दिखा रहें हैं। यह सब उसके व्यावसायिक मस्तिष्क का उपज है।

         वह हमारे हर क्षेत्र में कमाईं का स्रोत ढूंढ लेता है और हम उसके आमद का स्रोत और संसाधन बन जाते हैं । वह उस पैसें को फिर हमारे खिलाफ ही इस्तेमाल करता है। इससे सिद्ध होता है कि हम महामूर्ख है या चाइना चालाक है ।
नरेन्द्र कुमार
मगसम२६३६/२०१६👏